Post name - समूह -1 उपसमूह -1 के अंतर्गत जिला वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, प्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रक)(कार्यपालिक) पदों की भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा -2022
समूह -2 उपसमूह-1 के अंतर्गत ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी एवं सहायक गुणवत्ता नियंत्रक के (कार्यपालिक) पदों की भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा -2022
Post date- 16/03/2022
Application start- 16/03/2022
Last date apply- 30/03/2022
Exams date- 26/04/2022 to 27/04/2022
Admit card- soon
Age. Limit -
न्यूनतम 18 बर्ष से अधिकतम 40 बर्ष
Application fees-
General For unreserved candidates
Rs.500/- per question paper
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए
रू500/-प्रति प्रश्न पत्र
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग / दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए केवल मध्यप्रदेश के रू.250/- प्रति प्रश्न पत्र
मूल निवासियों के लिए)
सीधी भर्ती-बैकलॉग
कोई शुल्क नहीं
कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु
60/एम.पी. ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क
रजिस्टर्ड सिटिजन यूजर के माध्यम से लागिन कर फार्म भरने पर पोर्टल शुल्क
रू.20/
यह भी पढ़े - Netaji Subhash Chandra Bose Medical College, Jabalpur Vacancy apply- now (2022)
परीक्षा शहर :-
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, सतना, रतलाम
विशेष निर्देश:
1. दो पृथक-पृथक परीक्षाओ हेतु एक आवेदन पत्र पर आमंत्रित किया जा रहा है | अतः आवेदक अपने आवेदन पत्र में अपनी योग्यतानुसार दोनों परीक्षाओं हेतु विकल्प
भर सकता है। जिसके लिए प्रति प्रश्न पत्र (परीक्षा) अनुसार परीक्षा शुल्क देय होगा।
2. अभ्यर्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है।
3. बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओ में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा| मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी मतदाता पहचान पत्र, पेनकार्ड,
ड्रायविंग लायसेंस, आधार कार्ड तथा पासपोर्ट में से कोई एक को चयनित कर सकता है। यू.आई.डी.ए.आई. (UIDAI) के द्वारा सत्यापित(verify) होने पर ही ई आधार
मान्य होगा | मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जाएगा |
4 अभ्यथी नियम पुस्तिका में विनिश्चित मूल परिचय पत्र के अतिरिक्त अपना आधार कार्ड ई -आधार कार्ड की छायाप्रति । आधार नंबर आधार VID की जानकारी
लाना अनिवार्य है।
5. परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान आधार बेस्ड बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है | अतः अभ्यर्थी परीक्षा के समय आधार सत्यापन आनलॉक कर
ही उपस्थित होवे।
6. परीक्षार्थीयों को परीक्षा में रिपोर्टिंग समय तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। इसके पश्चात विलम्ब से आने पर अभ्यर्थियों की प्रवेश पात्रता नहीं होगी।
7. परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस यथा मोबाईल फोन, कैलकुलेटर, लॉग टेबल्स, एवं नकल पर्चा आदि का उपयोग पूर्णतः वर्जित है।
8. परीक्षा केंद्र पर आवेदक को कला बाल प्वाइंट पेन तथा परीक्षा हाल में प्रवेश हेतु मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड किये गये प्रवेश-पत्र साथ लाना अनिवार्य है।
9. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
10. आवेदन-पत्र भरते समय उम्मीदवारों के किसी भी प्रमाण पत्र का परीक्षण पी.ई.बी. द्वारा नही किया जाकर नियुक्त प्रकिया के दौरान सम्बंधित विभाग द्वारा किया
जाता है। अतः कंप्यूटर आधारित Online परीक्षा में उम्मीदवारों की पात्रता (Eligibility) पूर्णतः प्रावधिक (Provisional) होगी।
11. उपरोक्त सभी पदों के लिये अभ्यर्थी का मध्यप्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य होगा।
12. विभाग के पद कार्यपालिक होने की स्थिति में भर्ती हेतु आदिम जनजाति, (बैगा, सहारिया/सहरिया एवं भारिया ) के अभ्यर्थीयों को परीक्षा से छूट का प्रावधान नहीं
होगा वे अभ्यर्थी अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करे (ऐसी स्थित्त में नियम पुस्तिका की बैगा, सहारिया एवं भारिया से
सम्बंधित सभी कण्डिकाये विलोपित मान्य होगी।
13. कोविड -19 महामारी के परिपेक्ष्य में शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा |
विशेष नोट बोई अपनी सुविधानुसार परीक्षा तिथि । परीक्षा पाली शहरों केन्द्रों एवं अन्य बिन्दुओं में परिवर्तन कर सकता है
आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया एवं महत्वपूर्ण निर्देश
:1. परीक्षा की विस्तृत नियमपुस्तिका बोर्ड की वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर उपलब्ध है ,
जिसमें उल्लेखित समस्त नियमो / जानकारी काअध्ययन करके ही आवेदन पत्र भरा जावे
2. वेबसाईट www.peb.mponline.gov.in के माध्यम से आवेदन पत्र भरा जा सकता है |
यह भी देखे-
Mp आंगनबाडी कार्यकर्ता/आंगनवाड़ी सहायिका/मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भारती (2022)
Notice- First read the notification carefully and then apply
Download notification. link
Apply now- link
Official website- link
भारत में निगम द्वारा पशुपालन कार्यकर्ता की भारती अभी आबेदन करे (2022)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें