आंगनबाडी कार्यकर्ता/आंगनवाड़ी सहायिका/मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भरती (2022)
Post name (पद का नाम) -आंगनबाडी कार्यकर्ता/आंगनवाड़ी सहायिका/मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भरती (2022)
Description- (विवरण)
मानदेय आधारित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं/आंगनवाड़ी सहायिकाओं/मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों की भरती
इन्दौर संभाग के जिलो में संचालित बाल विकास परियोजनाओं में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं/मिनी आंगनवाड़ी
कार्यकर्ताओं के पूर्णतः अस्थाई (मानसेबी) एवं मानदेय आधारित रिक्त पदों की पूर्ति हेतु पात्र महिलाओं के जिलेवार
निम्नानुसार वर्तमान में रिक्त एवं आगामी 6 माह में रिक्त वाले पदों के लिये आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आंगनबाडी कार्यकर्ता/आंगनवाड़ी सहायिका/मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भारती (2022)
Vacancy details (रिक्ति बिबरण)
पात्र महिलाओं के जिलेवार
निम्नानुसार वर्तमान में रिक्त पद
1 इन्दौर
2 धार
3 झाबुआ
4 खरगोन
5 आलीराजपुर
6 बड़वानी
7 बूरानपुर
8 खंडवा
- Anganwadi Worker (-आंगनबाडी कार्यकर्ता)-68
-Anganwadi Sahayika (आंगनवाड़ी सहायिका)-94
-Mini Anganwadi Worker (मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता ) -8
Age limit(आयु सीमा)
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिये जिस कैलेण्डर वर्ष में चयन किया जाता है उस कैलेण्डर वर्ष में 1
जनवरी से आवेदिका की उम्र 18 वर्ष से कम एवं 45 से अधिक नहीं होना चाहिए।
Qualifications(शैक्षणिक योग्यता)
नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं/11वीं एवं आदिवासी क्षेत्रों में 10वीं/12वीं योग्यता
होना आवश्यक है। शेष शासन निर्देशानुसार योग्यता रहेगी।
आंगनवाडी एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यत्ता 5 बी उत्तीर्ण होना
आवश्यक है। शेष शासन निर्देशानुसार योग्यता रहेगी।
How to apply-(आबेदन कैसे करे)-
महिला आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र में उसी राजस्य ग्राम, शहरी क्षेत्र में उसी वॉर्ड की निबाशी होना अनिवार्य है।
संबंधित महिला आवेदक अपने पूर्णतः भरे आवेदन-पत्र मय आवश्यक सहपत्रों (जैसे- मार्कशीट, जाति, मूलनिवासी, विधवा/परित्याकावीपीएल कार्ड आदि) सहित जिले की संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना
कार्यालय में दिनांक 21.03.2022 तक कार्यालयीन समय में निर्धारित प्रारूप में जमा कर प्राप्ति अभि स्वीकृति
प्राप्त कर सकते हैं।
. जिलें बार आंगनवाडी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी सहायिका तथा मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों पर
नियुक्ति हेतु आवश्यक नियम/निवेश आदि की जानकारी विभागीय वेबसाझ्या ऑनलाइन पोर्टल, जिला कार्यालय
एवं संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय में उपलब्ध है।
आंगनवाड़ी केन्द्रवार, ग्राम /वार्ड में वास्तविक रिक्त पद की जानकारी एवं नियम, निर्देश, शतं. आयोधन का प्रारूप,
शेक्षणिक योग्यता एवं अन्य आईताओं से संबंधित विस्तृत जानकारी वाल विकास परियोजना कार्यालय एवं
संबंधित जिला सर्यक्रम अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
• रिक्त पदों के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये
संबंधित जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय के
दूरभाष नम्बर (जो विज्ञपिक्ष में प्रकाशित ) पर सम्पर्क किया जा सकता है।
जिलेवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी सहायका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकता के रिक्त पदों की संख्या में
कमी अथवा बुद्धि होना संभव है। परियोजना अंतर्गत अंतिम रूप को वास्तविक रिक्त पदों की संख्या एवं स्थान को
जानकारी संबंधित परियोजना कार्यालय द्वारा ही सूचित की जायेगी।
Post date- 22/02/2022
Application start-(आवेदन शुरू) 22/02/2022
Last date apply- 21/03/2022
important contact
1 इन्दौर- 0731-2366058
2 धार- 07292-235066
3 झबुआ - 07392-24439
4 आलीराजपुर- 07394-233131
5 खरगोन- 07282-232396
6 खंडवा - 0733-2223794
8 बूरनपुर - 07325-241495
यह भी पढ़े - mp forest gard Vacancy (2022)
Notice- First read the notification carefully and then apply
आंगनबाडी कार्यकर्ता/आंगनवाड़ी सहायिका/मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भारती (2022)
नोटिस- पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और फिर अप्लाई करें
titanium arts
जवाब देंहटाएंTATONIC ART febcasino CUSTOMING · TATONIC ROCKING T-TATONIC ROCKING T-TATONIC titanium ring ROCKING T-TATONIC. https://deccasino.com/review/merit-casino/ This unique and หารายได้เสริม original design is crafted with the use of sustainable